रायपुर। आदिवासी नेता नंदकुमार साय (nandkumar sai) के कांग्रेस का दामन थामने के बाद उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला। लेकिन जाने के कारणों पर बीजेपी का कोई नेता स्पष्ट रूप से बयान नहीं आया है। ऐसे में बीजेपी के कद्दवार नेता और पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया है कि वह बीजेपी में फिर वापस आएंगे। एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी नाराजगी किसी व्यक्ति से हो सकती है। लेकिन पार्टी से नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, नंदकुमार साय के कांग्रेस में जाने से कोई नुकसान नहीं होगा। क्योंकि बीजेपी नंदकुमार साय की मां है। मां से कोई नाराजगी नहीं है। मां के बेटों में कुछ खटपट हो सकता है। वे एक न दिन मां के चरणों में वापस आएंगे।