रायपुर। कांग्रेस के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने और पार्टी दोबारा सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय जनरल सेकरेट्री केसी वेणु गोपाल ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी में140 लोगों की भारी भरकम टीम मैदान में उतारी है। इसमें युवा नेता दिलीप सिंह चौहान को सेकरेट्री (Secretary to youth leader Dilip Singh Chauhan) बनाया गया है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि इनकी पकड़ छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अच्छी है। साथ ही वे कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रिय युवा चेहरे हैं। जिसे देखते हुए दिलीप सिंह चौहान को दीपक बैज की नई टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में जाहिर है कि कांग्रेस की चुनावी रणनीति को धरातल पर उतारने में सफलता मिलेगी। खास बात है कि ये पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की टीम में भी रहे हैं। जहां इन्होंने अपनी क्षमता और संगठन में काम करने की वजह से साख बनाई है। बताया जाता है कि वे ये लोगों की समस्याओं को सुलझाने में काफी आगे रहने वाले व्यक्ति हैं।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी में 23 महासचिव और 140 सचिव बनाये गये हैं। प्रशांत मिश्रा, मलकीत सिंह, दीपक मिश्रा, नरेश ठाकुर, रवि घोष, वासुदेव यादव, सुबोध हरितवाल समेत 23 लोगों को महासचिव बनाया गया। वहीं एग्जीक्यूटिव कमिटी के 7 मेंबर बनाए गए हैं।
देखें सूची
यह भी पढ़ें : दिल्ली में चढ़ा छत्तीसगढ़ का सियासी पारा! भूपेश ने ED की ‘कार्रवाई’ पर मोदी सरकार को घेरा तो… संबित पात्रा ने भी किया पलटवार!
,