टॉप न्यूज़देशमहिलाराज्य

मां ने अपने ही 6 माह के दुधमुहे बच्चे की हत्या कर दी

एक मां ने अपने ही 6 माह के दुधमुहे बच्चे की हत्या कर दी ।खुद के कोख से जन्म लिए 6 माह के जिंदा बच्चे को तालाब में फेक दिया ।इस लोमहर्षक और दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है।

पूरा मामला दुर्ग जिले का है।यहां के नागपुरा गांव में बीते 30 31 मार्च को 6 माह का बच्चा चोरी होने की पड़ताल में लगी पुलिस को पता चला है कि बच्चे की मां ने ही जिंदा बच्चे को घर के पास के तालाब में फेक दिया था और बच्चा चोरी हो गया बोलकर इलाके में शोर मचाने लगी।

दरअसल जिस बच्चे की चोरी होने की बात सामने आई थी उस बच्चे का शव घर के पास स्थित एक तालाब से बरामद हुआ था । पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला बच्चे की मौत तालाब में डूबने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने जांच की गति और तेज कर दी ।इस क्रम में पुलिस ने जब घटना के आस पास लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया तो सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस के होश उड़ गए । सीसीटीवी फुटेज में बच्चे की मां काली साड़ी पहनकर बच्चे को लेकर रात में घर से तालाब की ओर जाती हुई दिखती है ।फुटेज देखकर पुलिस को यह समझते देर नहीं लगी कि बच्चे को किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां ने ही तालाब में फेंक दिया जिसके चलते बच्चे की जान चली गई ।

पुलिस के मुताबिक बच्चे की मां टोना टोटका में विश्वास रखती है और हत्या का मामला सीधे अंधविश्वास से जुड़ा हुआ है । बहरहाल पुलिस आज इस मामले में और भी कई खुलासे कर सकती है

दुर्ग Politics Tak –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×