टॉप न्यूज़राज्य

हाईपर क्लब में बदमाश ‘रसूखदार’ सूदखोरों ने चलाई गोली! 3 पुलिस की गिरफ्त में….

हाईपर क्लब में पार्टी के दौरान आधी रात में चली गोली

रायपुर। वीआईपी रोड स्थित हाईपर क्लब (Hyper club) में पार्टी के दौरान आधी रात में चली गोली। विकास अग्रवाल और रोहित तोमर के बीच पुराने प्रेम प्रसंग के विवाद के दौरान विकास अग्रवाल पर चलाई गोली चलाई। दोनों आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। विकास अग्रवाल, रोहित तोमर और उसका साथी सारंग मंधान को गिरफ्तार किया गया। रोहित तोमर पुराना बदमाश है। जिस पर पूर्व में भी कई थानों में मामले दर्ज हैं। कई बार जेल जा चुका है इसका भाई भी रूबी तोमर आदतन अपराधी हैं। ये लोग पुरानी बस्ती थाने के निगरानीशुदा गुंडे की लिस्ट में भी शामिल है। रूबी तोमर पर 302, वसूली, मारपीट, सूदखोरी, रोहित तोमर के ऊपर मारपीट, बलात्कार का प्रयास, वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी के पत्नी के खिलाफ भी सूदखोरी का मामला दर्ज है।

गौरतलब हो कि, रायपुर हाईपर क्लब के पार्किंग ग्राउंड में रात लगभग 11.30 बजे विकास अग्रवाल और रोहित तोमर शख्स के बीच पुराने प्रेम संबंध की बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद रोहित तोमर ने गुस्से में आकर विकास अग्रवाल पर हमला करते हुए उसके गाड़ी में तोड़-फोड़ करते हुए अवैध पिस्टल से गोली चला दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर रायपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि श्रीनगर गुढ़ियारी निवासी विकास अग्रवाल ने हवाई फायरिंग की है. हॉयपर क्लब में रोहित तोमर नामक व्यक्ति से विवाद में गोली चली है। दोनों ही पक्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

वीरेंद्र सिंह तोमर( रूबी) रोहित तोमर दोनों पुरानी बस्ती थाना के निगरानीशुदा बदमाश हैं

रोहित तोमर और वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रुबी सिंह आदतन अपराधी है इनका मुख्य काम सूदखोरी ब्याज का काम है। इन दोनों भाइयों की धमक इस शहर में इस तरह से है जिसको चाहते हैं उसके साथ कोई भी घटना का अंजाम दे देते हैं पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत भाटागांव साईं विला कॉलोनी में इन अपराधियों का एक बड़ा मकान है। यहीं से यह अपने सुदखोरी का बिजनेस संचालित करते हैं। भोले भाले छत्तीसगढ़ियों को मजबूर लोगों को 10- से 15 -20 परसेंट पर पैसा देते हैं और मजबूर लोग पैसा ना देने की स्थिति में जबरन उनके साथ मारपीट गाली गलौज की घटनाएं उनके लिए आम बात है सब्जी वाले छोटे-मोटे व्यापारियों को टारगेट करते हैं।

पैसा वसूली के लिए 15- 20 लैठातों को पाल कर रखा है पैसा ना देने की स्थिति में इनके लठैत और रोहित तोमर तमाम लोग मारपीट करते हैं। वैसे देखा जाए तो सरकार सूदखोरी को लेकर कई तरह के कानून बनाए है। लेकिन इन अपराधी भाइयों के ऊपर यह कानून लागू नहीं होता है। भाटागांव साई विला कॉलोनी पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में आता है। इन आरोपियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि पुलिस इनके गिरेबान में हाथ नहीं डालती क्योंकि लोग बताते हैं पुरानी बस्ती थाना में पुलिसवालों का पैसा बधा हुआ है। इनके रसूख के सामने पुलिस नतमस्तक हो जाती है। क्योंकि कहते हैं कि.. पैसा सबका बाप ..होता है और पुलिस वाले इसी पैसे के दम इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं और यह दोनों आरोपी भाई आए दिन शहर में तांडव करते रहते हैं।

दोनों शातिर भाई जमकर पॉलीटिशियन और धार्मिक गुरुओं का दुरुपयोग करते हैं

वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर दोनों इतने शातिर हैं कि अपने गुनाह को छुपाने के लिए शहर के चारों विधायकों के साथ पूरे शहर में अपनी फोटो लगाकर लोगों को यह बताने की कोशिश करते हैं कि हम राजनीतिक में बहुत ज्यादा पकड़ रखते हैं। पूरे शहर में, विधायक राजेश मूणत, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक मोती लाल साहू, तमाम लोगों के साथ दोनों भाई अपनी फोटो लगाकर अपना धमक दिखाने की कोशिश करते हैं और इसी धमक के साथ इनका ब्याज का धंधा पूरे प्रदेश में अच्छे से फल फूल रहा है।

वीरेंद्र सिंह तोमर -रोहित तोमर का बड़ा भाई

इन दोनों निगरानी सुधा बदमाशो ने धर्म गुरुओं को भी नहीं छोड़ा

ब्याज के धंधे में दोनों भाई इतनी तेजी से पैसा कमाए पैसे के दम पर तमाम बड़े राजनीतिक पॉलिटिशियन को अपने आभामंडल में फंसा लेते हैं वहीं कई धर्म गुरुओं को भी अपने पैसे के आभामंडल में उतार लेते हैं अभी कुछ दिन पहले पूरी के शंकराचार्य महाराज साई विला कॉलोनी में आगमन हुआ था और इन दोनों भाइयों ने उनके नाम पर अपनी रसूख को बड़ा करने की कोशिश किया लोगों को यह बताने की कोशिश करते हैं कि हम बहुत ही अच्छे हैं और हमारा काम बहुत अच्छा है लेकिन भोले भाले छत्तीसगढ़ियों से पूछोगे तो इनके आतंक से सभी परेशान हैं वही देखा जाए तो छत्तीसगढ़ की लचर पुलिस व्यवस्था से यह शातिर अपराधी बचते रहे हैं हालांकि शहर में इतना बड़ा गोली कांड हो चुका है इस गोली कांड के बाद अब पुलिस क्या कदम उठाती है यह पूरा मामला भविष्य के गर्भ में है।

वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रुबी सिंह 302 का आरोपी है मामला कोर्ट में चल रहा है

वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रुबी सिंह के ऊपर 302 का मामला चल रहा है जिसमें यह शातिर आरोपी एक मुस्लिम व्यक्ति के ऊपर गोली चल दिया था जिसमें उस व्यक्ति की मौत हो गई थी हालांकि यह पूरा मामला कोर्ट में है वैसे देखा जाए तो इन आरोपियों की पूरे शहर में सभी थानों में अपराध दर्ज हैं। लेकिन यह आरोपी ब्याज से कमाए पैसे से सभी पुलिस वाले और अधिकारियों का मुंह बंद कर देते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×