रायपुर। आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रमुख अमित जोगी (Chhattisgarh Chief Amit Jogi) ने मीडिया के सामने कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कुछ खदानों को प्राइवेट कंपनियों को देने का दावा किया। अमित जोगी ने कहा- कांग्रेस हीरा और सोने की खदानों को निजी हाथों में देने का काम कर रही है। आनन फानन में टेंडर निकाले गए। 6 जुलाई को टेंडर निकाला गया है। कंपोजिट लाइसेंस का एक टेंडर जारी किया गया है।
अमित जोगी ने कहा- 3000 हेक्टेयर जमीन में माइनिंग शामिल है। गरियाबंद से मैनपुर में पांच माइनिंग ब्लॉक है, जिसमें हीरे और सोने की खदाने हैं। चेतावनी भरे लहजे में जोगी ने कहा कि तीन दिन के अंदर टेंडर निरस्त किया जाए, नहीं तो पूरे प्रदेश में ऐसा आंदोलन करेंगे, जिसे किसी ने अब तक सोचा तक नहीं होगा।
जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- छत्तीसगढ़ में लगातार एक के बाद एक घोटाले हो रहे हैं। कोयला हो, चाहे रेत हो, शराब हो, हीरे-सोने की खदानें हों इन सभी सेक्टर्स में वसूली की जा रही है। अजीत जोगी को याद करते हुए अमित ने कहा- मेरे पिताजी कहा करते थे लूट मची है लूट, लूट सके तो लूट 3 महीने बचे हैं, सत्ता जाएगी छूट।
विदेशों में डील की आशंका
अमित जोगी ने कहा- मैं भारत सरकार से निवेदन करूंगा कि जो छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारी मंत्री विदेश गए हैं, वो किनसे मिले, क्या-क्या बातें हुई, क्या क्या डील हुई, इस पर भी जांच होनी चाहिए। यह पूरा मामला प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में आता है।
मेरे पास जो जानकारियां हैं, उनके मुताबिक मंत्रियों का रोल कम रहा है, अधिकारी विदेश गए थे उनका ज्यादा रोल रहा। अधिकारी कुछ ऑफिशियल टूर पर गए,कुछ अनऑफिशियल टूर पर गए। इसकी जांच होनी चाहिए। कोल माइनिंग मामले में पहले से ही ED जांच कर रही है। ED एक सक्षम एजेंसी है, उसको यह जांच करनी चाहिए कि आखिर लोग जो ऑस्ट्रेलिया गए, दुबई गए, एक अधिकारी नीदरलैंड्स गए, एम्स्टर्डम गए, यह लोग आखिर वहां जाकर छत्तीसगढ़ का क्या भला कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में टिकट दावेदारों का जुगाड़ शुरू! कुमारी सैलजा बोलीं, नहीं रीपिट होंगे निगम मंडल अध्यक्ष