राजनीतिराज्य

अरुण साव बोले, केजरीवाल और भूपेश एक ही थाली के चट्टे-बट्टे!

भ्रष्टाचार दोनों के डीएनए में है और हैरानी की बात यह है कि एक भ्रष्ट उस दूसरे को भ्रष्ट बता रहा है

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Bharatiya Janata Party State President Arun Sao) ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है। साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, दोनों एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। भ्रष्टाचार दोनों के डीएनए में है और हैरानी की बात यह है कि एक भ्रष्ट उस दूसरे को भ्रष्ट बता रहा है जिसकी पार्टी का संसद में साथ लेने के लिए जिसे देशभर में गिड़गिड़ाते देखा गया है।

भ्रष्टाचारियों के मुखिया ने दिखाया भ्रष्टाचारियों के सरगना हो आइना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने भ्रष्टाचारियों के मुखिया द्वारा भ्रष्टाचारियों के सरगना को आईना दिखाने पर तीखा हमला हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के दो दिग्गज मंत्री भ्रष्टाचार करके जेल में बंद हैं, उन्हें लंबे अरसे से जमानत नहीं मिल रही है। ऐसे भ्रष्टाचारियों के मुखिया अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचारियों के सरगना भूपेश बघेल को आईना दिखा रहे हैं, जिनके बड़े-बड़े अफसर , राजनीतिक समर्थक और माफिया-दलाल भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में बंद हैं और लाख एड़ियां रगड़ने के बाद भी जिनको जमानत के लाले पड़े हैं। श्री साव ने कहा कि जिनके अपने राजनीतिक चरित्र का कोई ठौर ठिकाना नहीं है, वे दोनों एक ही नीति पर चल रहे हैं और वह नीति है, लूट मचाओ नीति। ऐसे राजनीतिक लुटेरों को सबक सिखाने छत्तीसगढ़ की जनता तैयार है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि दोनों छत्तीसगढ़ में एक-दूसरे को गाली दे रहे हैं और दिल्ली में एक हो जाते हैं। लेकिन प्रबुद्ध जनता कांग्रेस और आप दोनों के पाखण्ड को भलीभाँति देख रही है, समझ रही है। अब न तो छत्तीसगढ़ की, और न ही देश की जनता इनके कपटपूर्ण झांसों में नहीं आने वाली है। साव ने केजरीवाल की 10 गारंटियों को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि दिल्ली को दी गई गारंटी में नाकारा साबित केजरीवाल चाहे अपनी गारंटी का जितना रायता छत्तीसगढ़ में फैलाने की कोशिश करें, यहाँ की जनता अब ऐसी पाखंडी राजनीति को करारा जवाब देगी। श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के 36 वादों का हश्र भी देख चुकी है और दिल्ली के हालात से भी बेखबर नहीं है। छत्तीसगढ़ अब सिर्फ भाजपा के संकल्पों पर ही भरोसा करेगा क्योंकि छत्तीसगढ़ जान गया है कि भाजपा जो कहती है, उसे डंके की चोट पर पूरा भी करती है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी बोली, कांग्रेस पार्टी चुनाव आते बहुत कमजोर नजर आ रही!

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×