रायपुर। कर्नाटक कांग्रेस के मैनोफेस्टो (Karnataka Congress Manifesto) में बंजरंग दल को प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ में भी सियासत गरमाने लगी है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, अगर बजरंगी छत्तीसगढ़ में कोई गड़बड़ी करेंगे तो यहां भी प्रतिबंध लगा देंगे। उन्होंने कहा, कर्नाटक में बजरंग दल ने ऐसे हालात पैदा किए हैं, जिससे कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में इसे शामिल करना पड़ा। क्या यहां भी बजरंग दल पर बैन करेंगे तो एेसे सवाल पर भूपेश ने कहा, कर्नाटक के हालात यहां से अलग है। इसलिए यहां ऐसी नौबत क्यों आएगी। अगर आती है तो निश्चित तौर पर बजरंग दल को प्रतिबंधित कर देंगे।
कर्नाटक कांग्रेस के इस वादे से राजनीतिक तापमान और भी उबल पड़ा। बीजेपी समेत कई हिन्दूवादी संगठन और बजरंग दल ने भी इस वादे के लिए कांग्रेस की आलोचना की। बजरंग दल ने कहा कि वो एक राष्ट्रवादी संगठन है और इसकी तुलना पीएफआई जैसे प्रतिबंधित संगठन से करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। बजरंग दल ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बजरंग दल की देश और धर्म के प्रति निष्ठा की वजह से कांग्रेस और पीएफआई के आंखों की किरकिरी बना हुआ है। बजरंग दल इस मुद्दे को कर्नाटक समेत पूरे देश में जोर-शोर से उठा रही है और प्रदर्शन कर रही है।