राजनीतिराज्य

अमित शाह के बयान पर भूपेश का पलटवार! कहा-राहुल को छोड़ें, पहले अपने बेटे को लांच करा लें!

वे जितनी बार रोकने की कोशिश करेंगे, उतनी बार राहुल गांधी जी और उतनी तेजी से आगे बढ़ेंगे

रायपुर। कल संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था, कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी को 13 बार में लांच किया किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। जिस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा, अमित शाह जी अभी तक अपने बेटा को लांच नहीं कर पाए हैं और राहुल गांधी 4-4 बार सांसद हो चुके हैं। कहा, वे जितनी बार रोकने की कोशिश करेंगे, उतनी बार राहुल गांधी जी और उतनी तेजी से आगे बढ़ेंगे और उन्हें लांच करने की जरूरत नहीं है। गांधी-नेहरू परिवार है, वह देश के लिए हमेश जीये हैं, और हमेशा देश के लिए कुर्बानियां दी हैं। और उस परिवार के बारे में आज वे गृहमंत्री हैं, कल क्या थे, सब जानते हैं।

बीजेपी के सांसदों पर भी भूपेश ने कसा तंज

भूपेश बघेल ने पीएम मोदी द्वारा सांसदों के साथ बैठक पर कहा, बुलाए हैं, उसका मतलब ये है कि अब ये जो 11 सांसद में 9 सांसद है। वे जीते हैं, अब अगले लोकसभा में उनको मौका नहीं मिलना है। इसलिए पहले से बुलाकर बैठाकर चाय पिला दिए।

कांग्रेस 90 विधानसभा में आयोजित करेगी संकल्प शिविर कार्यक्रम

उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि संकल्प शिविर का आयोजन कल से रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय विधानसभा से। और लगातार 90 विधानसभा में करने का कार्यक्रम हैं। बताया, सभी जगह हमारे सीनियर लीडर भी जाएंगे। और प्रशिक्षक लोग भी जाएंगे। कहा, पिछले समय का हमारा बहुत अच्छा अनुभव है। पिछले समय हम लोग 85 विधानसभा कर पाए थे। इस भी उस कार्यक्रम को करने का फैसला लिया है। इसे बहुत तेजी से किया जाएगा।

भूपेश ने मणिपुर सहित अन्य राज्यों की हिंसा पर केंद्र पर साधा निशाना

 

यह भी पढ़ें : सुशील बोले, कांग्रेस सरकार में महिलाओं की स्थिति मजबूत, भाजपा अपना ट्रेक रिकॉर्ड देखे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×