राजनीतिराज्य

BJP बोली, अपराधगढ़ बन गया छत्तीसगढ़! राज्यपाल से मिले भाजपाई

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों, गैंगरेप की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है। प्रदेश में अपराधियों पर पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है,

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)ने प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों, गैंगरेप की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है। प्रदेश में अपराधियों पर पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है, और कांग्रेस के कुशासन के चलते छत्तीसगढ़ अब पूरी तरह अपराधगढ़ बन गया है और प्रदेश जंगलराज कायम हो गया है। इन मुद्दों को लेकर बीजेपी के दिग्गज आज राज्यपाल से मिले। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, प्रदेश अध्ययक्ष अरुण साव, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे सहित बीजेपी के अन्य बड़े नेता मौजूद रहे। इन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

भाजपा प्रदेश कहा है कि भाजपा शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में प्रदेश की राजधानी से लेकर हर शहर-नगर और गाँवों में लगातार बढ़ रहे अपराधों के परिप्रेक्ष्य में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मिले और प्रदेश के कुशासन, बढ़ते अपराधों, महिला असुरक्षा आदि मुद्दों पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ शिकायत की। भाजपा राज्यपाल हरिचंदन को इस बात से भी अवगत कराएगी कि प्रदेश सरकार अपनी प्रशासनिक क्षमता खो चुकी है।

आगे पढ़ें बीजेपी का शिकायत पत्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×