राजनीतिराज्य

कांग्रेस ने छेड़ा रमन पर पोस्टर वार! लिखा, भ्रष्टाचार के अंतर्राष्ट्रीय पितामह

चुनावी दौर में कांग्रेस-बीजेपी में सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचाें से एक दूसरे पर सियासी वार-पलटवार चरम पर पहुंच चुका है

रायपुर। चुनावी दौर में कांग्रेस-बीजेपी में सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचाें से एक दूसरे पर सियासी वार-पलटवार चरम पर पहुंच चुका है। ऐसे में कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर वार किया है। कांग्रेस ने लिखा देख रहे हो बिनोद…!! “भ्रष्टाचार के अंतर्राष्ट्रीय पितामह” ने पनामा में प्रॉपर्टी बनाने के लिए शराब कारोबारियों के साथ क्या क्या गुल खिलाए थे।

  • पूर्व रमन सरकार की नान डायरी और पनामा मामले में मोदी की बोलती बंद क्यों है?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी को पत्र लिखकर रमन सरकार के दौरान हुए 36000 करोड़ का  नान  घोटाला, रमन मेडिकल स्टोर के पता में पनामा में खुले अभिषाक सिंह के नाम से बैंक खाता एवं चिटफंड घोटाले की जांच की मांग किये थे, लेकिन अभी तक मोदी सरकार उक्त शिकायत की जांच नहीं करवाई है आखिर मोदी सरकार नान डायरी की जांच कराने से क्यों डर रही है? क्या नान डायरी की जांच कराने से घोटाले में शामिल भाजपा के बड़े नेताओं का चेहरा पर्दाफाश हो जाएगा नान डायरी में दर्ज मैडम सीएम कौन है सीएम सर कौन हैं ऐश्वर्या रेसीडेंसी में कौन रहती है ये उजागर हो जायेगा और रमन सरकार की काली करतूत सामने आ जायेगा इसलिये जांच नही करवा रहे है?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 15 साल के रमन सरकार के दौरान अनेक घोटाला और गड़बड़ियां हुई है। 1 लाख करोड़ से अधिक की क्षति राज्य के खजाने को पहुंचाई गई है चिटफंड घोटाला, धान घोटाला, चावल घोटाला, नमक घोटाला, पनामा पेपर्स घोटाला, डीकेएस सरकारी अस्पताल का घोटाला, हेलीकॉप्टर खरीदी घोटाला, चरण पादुका घोटाला,मोबाइल खरीदी घोटाला, दवा खरीदी घोटाला, सहित अनेक घोटाले और गड़बड़िया की गई थी। घोटालों की शिकायत लगातार की गई है। बृजमोहन अग्रवाल की जलकी जमीन कब्जे की शिकायत पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है? इससे समझ में आता है कि मोदी सरकार, भ्रष्टाचारियों घोटालों बाजों के संरक्षक हैं मोदी सरकार में नैतिकता बाकी है तो पूर्व रमन सरकार के दौरान की नान की डायरी की जांच कराये।

यह भी पढ़ें : विधायकों की परफॉर्मेंस सर्वे रिपोर्ट पर भूपेश बोले, विधायक-मंत्री जीतेंगे अपने दम पर चुनाव!

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×