रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की समर में उतरने के लिए आज कांग्रेस ने अपने पार्टी के प्रमुख स्तंभों को चुनावी मैदान-ए-जंग उतार दिया है। इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Congress State President Deepak Baij) को चुनावी समिति की कमान सौंपी गई है। आशय यह है कि उन्हें समिति के चेरयमैन के रूप में कांग्रेस हाईकामन ने तैनात कर दिया है। इसके साथ ही इस समिति में पिछले चुनाव में जय-वीरू के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को भी जगह दी है। वैसे भी इन दोनों के कार्ययोजना पर कांग्रेस अपने चुनावी मिशन को आगे बढ़ाएगी। इसके अलावा कांग्रेस सभी पदाधिकारियों के सामूहिक प्रयास से दोबारा सत्ता में काबिज होगी। क्योंकि भूपेश सरकार के माॅडल की गूंज पूरे देश में बज रहा है।
बता दें, विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति का ऐलान कर दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को इस समिति का चेयरमैन बनाया गया है। इसके अलावा समिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव शामिल हैं। इस संबंध में आदेश भी जारी हो गया है। समिति में मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री मोहन मरकाम, सीनियर विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू समेत तमाम बड़े नेता को जगह दी गई है।
यह भी पढ़ें : ED के हत्थे चढ़ीं IAS रानू साहू! कोर्ट में पेश