रायपुर। छतीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस अपनी विरोधी पार्टी भाजपा से कहीं आगे निकल गई है। इसके पीछे कारण है कि इस बार कांग्रेस संगठन ने अपने जुझारू और लोकप्रिय कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव लड़वाने की ठानी।कांग्रेस संगठन की योजना बनी कि सभी इच्छुक उम्मीदवार अपने टिकट के दावेदारी का आवेदन ब्लॉक कमेटी में देंगे। आज इसकी अंतिम समय सीमा थी। इन दावेदारों के बीच कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र परिहार (Congress leader Pushpendra Parihar) ने भी गाजे बाजे के साथ रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से आवेदन दिया। इनके साथ भारी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे।
माना जा रहा है कि अगर पुष्पेंद्र परिहार को यहां से कांग्रेस का टिकट मिला तो बृजमोहन अग्रवाल को कड़ी टक्कर देंगे। अगर पूरा स्मीकरण बैठा तो यहां पुष्पेंद्र परिहार की जीत तय मानी जा रही है। क्योंकि पुष्पेंद्र परिहार दिनरात जनसेवा में जुड़े रहने वाले नेता है। इनकी पकड़ समाज के हर वर्ग में है। इन्होंने अपने पूरे राजनीतिक कैरियर में इस इस विधानसभा के लोगों के साथ जुड़े रहे हैं। इनकी यहां अच्छी खासी लोकप्रियता है।
सब में सबसे अच्छे जनाधार वालों में पुष्पेंद्र परिहार ही हैं
बहरहाल, यहां बहुत से लोगों ने कांग्रेस से टिकट के लिए दावेदारी की है। लेकिन इन सबमें सबसे अच्छे जनाधार वालों में पुष्पेंद्र परिहार ही हैं। इनके यहां से टिकट की दावेदारी की खबर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है। वे अभी से इनके चुनाव प्रचार सहित अन्य रणनीति भी बनाने में जुट गए हैं। इनके कांग्रेस से टिकट के दावे से भाजपा के अधिकांश कार्यकर्ताओं की टीम इनके खड़ी हो गई है। बस इंतजार है,इनके टिकट फाइनल होना का।