मंत्री से मिलकर कुशीनगर विधायक ने जताया आभार
शिष्टाचार, दिल्ली में नागर विमानन मंत्री से मिले रजनीकांत मणि त्रिपाठी
वॉयस ऑफ शताब्दी
कसया। कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने दिल्ली पहुंचकर नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की एवं कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लोकार्पण व उड़ान सेवा शुरू करने के लिए आभार जताया। विधायक ने उन्हें बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा का स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
मुलाकात के दौरान मंत्री ने विधायक को भरोसा दिलाया कि कुशीनगर एयरपोर्ट पर कार्गो विमानों की सुविधा के लिए शीघ्र ही सर्वे कराया जाएगा। साथ ही रात्रि में विमानों की लैंडिग और टेक आफ के लिये भी व्यवस्था की जायेगी। इससे अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से कुशीनगर सहित आसपास के जिलों का तेजी से विकास होगा और रोजगार के भी अच्छे अवसर मिलेंगे। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिताए दृढ़ इच्छा शक्ति एवं विकासपरक सोच और प्रदेश सरकार के सहयोग से ही कुशीनगर में बहुप्तीक्षित अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन का ऐतिहासिक कार्य संभव हो सका है। अब कुशीनगर व इससे जुड़े क्षेत्र का विकास तेजी से होगा।