टॉप न्यूज़राजनीतिराज्य

नीतिन नवीन बोले, ऐसा कोई सगा नहीं जिसे भूपेश ने ठगा नहीं! कांग्रेस पार्टी फंड पर साधे निशाने

रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा की

छत्तीसगढ़। बिहार में मंत्री बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन (BJP state co-incharge Nitin Nabin) का रायपुर एयरपोर्ट में ढोल बाजे के साथ स्वागत किया गया । प्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होगे। रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा की।

कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया के लेटर को लेकर प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा। “ऐसा कोई सगा नहीं जिसे भूपेश ने ठगा नहीं,”इस लाइन को हम कहते थे और यह चरितार्थ हुआ । जिस पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया उसमें भी हाथ साफ किया, प्रदेश अध्यक्ष को शिकायत हुई है, यदि निर्णय लेंगे तो उनकी कुर्सी जाएगी, भूपेश और उनके लोगों ने कांग्रेस के खजाने में भी हाथ साफ किया है।

सीएम हाउस से इतना प्यार था ना कार्यकर्ता से मिले ना जनता से मिले

राजनांदगांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में को लेकर नीतिन नबीन ने कहा कि भूपेस बघेल को सीएम हाउस से इतना प्यार ना कार्यकर्ता से मिले ना जनता से मिले। अब तो उन्हें झेलना पड़ेगा उनके पास कोई जवाब नहीं ना कार्यकर्ता के पास जाने लायक बचे हैं ।ना जनता के बीच जाने लायक बचे हैं । राजनांदगांव में कार्यकर्ताओं ने इसलिए सवाल उठाया तथाकथित कांग्रेस के लोग आज खुद के कटघरे में खड़े हैं।

दीपक बैज के भाजपा की मान्यता रद्द करने की मांग को लेकर नितिन नवीन का बयान कहा-

अब उनको यही लगेगा कि भाजपा की मान्यता रद्द होगी तभी वह जीवित हो पाएंगे, हमारी पार्टी न्यायालय का सम्मान करती है, हम न्यायालय के निर्णय के साथ जाते हैं, उन्होंने जनता को ठगने का काम किया, जनता ने उन्हें पूरी तरीके से जवाब दिया है।

11 सीटें जीतेगे

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर सह प्रभारी ने कहा कि हम 11 की 11 सीटों को टारगेट कर रहे हैं। मोदी जी के झोली पर 400 सीट जानी है, छत्तीसगढ़ की 11 सीट हम जीतेगे। हर सीटों के लिए हमने रणनीति बनाई है,हमारे कार्यकर्ता मुस्तैदी से लोकसभा चुनाव में लग चुके है, छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जीत मोदी जी और विष्णु देव साय की होगी।

इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कहा

भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नीतिन नबीन ने कहां कि कांग्रेस को ऐसा लगता है बीजेपी की मान्यता खत्म होगी तब वह जीवित हो पाएंगे ।न्यायालय का जो भी निर्णय होता है ।बीजेपी उसका सम्मान करती है कांग्रेस का जो बॉन्ड जनता के साथ था वह चुनाव में दिखाई दिखा। उन्होने जनता को बुरी तरीके से ठगा इसलिए जनता ने जवाब दिया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×