राजनीतिराज्य

श्रीवास ने उड़ाई अब CSERC भर्ती में भ्रष्टाचार की चिड़िया! रमन ने भी राजभवन में भेजी चिट्ठी

सीजी पीएससी के चयन प्रक्रिया के बाद अब छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग (CSERC ) में विभिन्न पदों पर हुई भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं

छत्तीसगढ़। सीजी पीएससी के चयन प्रक्रिया के बाद अब छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग (CSERC ) में विभिन्न पदों पर हुई भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। आरोप है कि पूरी भर्ती परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में पेन से शीट भरना था। लेकिन उसे पेंसिल से भरवाया गया। जो शासनादेश का सीधा उल्लंघन है। बीजेपी का आरोप है कि इसे उत्तर पुस्तिका में गलत उत्तरों को सही कर दिया गया। ऐसे में आशंका है कि इस भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता का पालन नहीं किया गया है। इसे लेकर वैसे बीजेपी कल से ही अपने ट्विटर पर सवाल खड़े कर रही है। यह मुद्दा मीडिया में भी रिपोर्ट प्रकाशित हुई है।

इसके बाद बीजेपी ने अब इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। वहीं आज पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्यपाल को पत्र लिखकर इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। इस पत्र को अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, आज माननीय @GovernorCG श्री विश्वभूषण हरिचंदन जी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग पर विभिन्न पदों की भर्ती प्रक्रिया के संदर्भ में की गई शिकायत की जानकारी देते हुए मामले में निष्पक्ष जांच कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया। गौरतलब है कि बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने भी कल राजभवन को पत्र भेजकर सीएसईआरसी भर्ती के जांच करने की मांग की थी। बता दें, इसके पूर्व उन्होंने सीजी पीएससी के चयन प्रकिया भी सवाल खड़े किए थे। जिसे लेकर आंदोलन जारी है।

इसे भी पढ़ें : CGPSC रिजल्ट पर ‘श्रीवास’ की फूंक से उठी आंदोलन की आग

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×