रायपुर। रात में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Deputy Chief Minister TS Singhdev) अपने आवास से निकलकर कहीं जा रहे थे। तभी इनसे मिलने की ताक में अनुकंपा नियुक्ति शिक्षा कर्मी कल्याण संघ के परिजनों के विधवाओं ने उनकी गाड़ी रोकी। अपनी समस्या कहने के बाद वे उसने अपनी मुरादों यानी अपनी मांगों के प्रतीक भीख मांगने लगी।
जिस उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को पूरा कराने के लिए सरकार के सामने प्रस्ताव रखेंगे। उपमुख्यमंत्री जी ने पीड़ा को समझते हुए विधवाओं की बात सुनी और विधवाओं ने कहा झोली फैलाकर बाबा विधानसभा सत्र में हमारी मांग पूर्ण करवा दीजिए बाबा ने आश्वासन देकर कहा सब आंदोलनकारी के मांग विषय में चर्चा चल रही है,सभी का निराकरण होगा।
यह भी पढ़ें : नग्न प्रदर्शन पर बीजेपी के विधायक दल ने की राज्यपाल से बर्खास्त करने की मांग