राजनीतिराज्य

अमित जोगी बोले, बनाएंगे छत्तीसगढ़ के अपन सरकार

'सदस्यता महाभियान' का पहला चरण

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (President Amit Jogi) ने आज पार्टी की सदस्यता अभियान का आगाज किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा पार्टी द्वारा आज शुरू किए जा रहे ‘सदस्यता महाभियान’ का मुख्य लक्ष्य हर उस छत्तीसगढ़बासी को जोड़ने और संगठित करने का है, जो ‘छत्तीसगढ़ प्रथम’ की विचारधारा में दृढ़ता से विश्वास करता हैं. हम इन सभी साथियों को जोड़कर 2023 में ‘छत्तीसगढ़ के अपन सरकार’ बनाने की संघर्ष यात्रा को शुरू करेंगे। उन्होंने कहा “छत्तीसगढ़ प्रथम’ की विचारधारा हमारे गौरवशाली इतिहास, हमारी सभ्यता, संस्कृति, परंपरा के प्रति हमारे समर्पण और सम्मान को तो दर्शाता ही है, साथ ही हमारे राज्य को विकास के सभी मानकों पर देश में सबसे अग्रणी राज्य बनाने के हमारे संकल्प का मूल है। यह जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) द्वारा 30 दिनों तक चलने वाला राज्यस्तरीय डिजिटल एवं ऑन-ग्राउंड अभियान होगा। ‘सदस्यता महाभियान’ का पहला चरण हमारे पार्टी संस्थापक और राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी की पुण्यतिथि यानी 29 मई 2023 तक चलाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से जुड़ने वाले सभी बंधुओं को हम ‘कार्यकर्ता’ या ‘नेता’ नहीं बल्कि ‘जोगी मितान’ के रूप में देखते हैं।

अमित जोगी ने कहा अन्य राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा चलाए जा रहे किसी भी सदस्यता अभियान से अलग, हमारा अभियान बड़ी-बड़ी संख्याओं में लोगों से पार्टी का सदस्यता फॉर्म भरवाने या एक पर्ची कटवाने के विषय में नहीं है, बल्कि हम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को एक ऐसे मंच के रूप में स्थापित करना चाहते हैं जो छत्तीसगढ़ महतारी के असली ‘माटी पुत्रों’ ‘भूमि पुत्रों की आवज बने. उनकी समस्याओं, मांगों, और आकांक्षाओं को स्वर दे सके। चाहे वह कांग्रेस हो या भाजपा या कोई अन्य राष्ट्रीय राजनैतिक दल, स्थानीय कैडर/कार्यकर्ताओं को कभी भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिलने और अपनी समस्याओं पर चर्चा करने का अवसर ही नहीं मिलता। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन सभी दलों का शीर्ष नेतृत्व या तो दिल्ली में बैठा है या ये दल देश के किसी अन्य शहर/ राज्य जैसे नागपुर, गुजरात इत्यादि से चलाए जा रहे हैं. आने वाले समय में हम ये सुनिश्चित करेंगे कि हमारे स्थानीय (जोगी मितान) बंधुओं को रायपुर आने की भी आवश्यकता न पड़े, हमारे नेता ही उनके घर पहुँचेंगे। उन्होंने कहा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ही एक मात्र ऐसी क्षेत्रीय पार्टी है जो सही मायने में राज्य को एक सफल सरकार दे सकती है।

अमित जोगी ने कहा आज राज्य में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका सिर्फ हम निभा रहे हैं – हमने कभी छत्तीसगढ़ प्रथम’ की अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया। हमने संघर्ष का रास्ता चुना है.

अमित जोगी ने कहा राज्य में अगली पीढ़ी के प्रतिभाशाली नेतृत्व को तैयार और संरक्षित सिर्फ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ही कर सकती है 20 वर्षों के कुशासन को अब समाप्त करने का समय आ गया है। राज्य सरकार हर मुद्ददे पर विफल है, और केंद्र सरकार यहाँ उनकी सरकार ना होने के कारण ‘छत्तीसगढ़’ से सौतेला व्यवहार कर रही है, वे चाहते हैं कि राज्य सभी मानकों पर विफल हो ताकि चुनाव के दौरान वे कुछ कहानी और सपने बेच सकें। लेकिन इन सबका बुरा प्रभाव यहाँ की आम जनता पर हो रहा है।

अमित जोगी ने कहा स्थानीय नेतृत्व को दोनों ही दल कोई सम्मान नहीं देते, कांग्रेस में राज्य सभी की सीटों की बात हो या भाजपा का प्रधानमंत्री के नाम से प्रचार, ये साफ़ है कि छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान कई नेताओं को किनारे किया जा रहा है. – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ अगले दस-पंद्रह वर्षों का विजन लेकर लोगों के बिच जाएगी। अभियान से जुड़ने वाले सभी नए एवं पुराने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के साथियों को पार्टी की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा।

अमित जोगी ने कहा इस अभियान को हम तीन स्तर पर शुरू कर रहे हैं

1. ऑनलाइन सदस्यता फॉर्म (www.jantacongress.in)

2. टेलीफोनिक सदस्यता हेल्पलाइन (99-9064-9064)

3. ऑन-ग्राउंड सदस्यता डेस्क (प्रत्येक विधानसभा के प्रमुख स्थानों पर, जैसे बाज़ार, बस अड्डे इत्यादि पर ये कैंप लगाए जायेंगे)

अमित जोगी ने कहा आम तौर पर सभी क्षेत्रीय दलों पर वंशवाद का ठप्पा लगा दिया जाता है, लेकिन जेसीसी जे यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सामान्य गैर-राजनीतिक परिवारों से भी आने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सही मंच और अवसर मिले। स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी ने अपने मार्गदर्शन में कई युवा राजनेताओं को तैयार किया था और उनसे प्रेरणा लेते हुए मैं भी अपने स्तर से ये प्रयास करना चाहता हूँ. यह सच्चे अर्थों में स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी को हमारी श्रद्धांजलि होगी। इसके अंतर्गत जिले और विधानसभा स्तर पर कई कार्यशालाओं, सेमिनारों और प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जायेगा। साथ ही, ये इस राज्य में किया जा रहा अपने आप में एक पहला प्रयास होगा।

अमित जोगी ने कहा आज इस अभियान की शुरुआत हम कुछ नए साथियों को पार्टी की सदस्यता दिलाकर करेंगे। अमित जोगी ने कहा ये साथी हमारे प्रदेश के हर वर्ग, हर क्षेत्र में फैले कुव्यवस्था के खिलाफ लड़ने आए हैं। युवा, महिला, किसान, मजदूर, शिक्षित बेरोजगार, सभी आज एक मंच पर एक साथ आए हैं, क्यूंकि सबका विश्वास है कि असल बदलाव की शुरुआत यही से संभव है।

आज के प्रेस वार्ता में पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी के साथ मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक, अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू, रायपुर जिला अध्यक्ष संदीप यदु, नीलेश चौहान, छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव अश्वनी यदु, बस्तर अध्यक्ष नवनीत चांद, बस्तर संभाग अध्यक्ष टंकेश्वर भारद्वाज, भरत कश्यप, विजय झाड़ी, हरीश कोठारी, सुजीत डहरिया, अफसार कुरैशी आदि जोगी कांग्रेसी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×