रायपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कई मंत्री के जिला प्रभार (Minister’s district charge) बदले गए हैं। इसमें गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद और बिलासपुर का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा वन मंत्री मोहम्मद अकबर CM का ज़िला दुर्ग और बालोद सम्भालेंगे। वहीं बस्तर संभाग के महत्वपूर्ण जिलों की कमान मंत्री कवासी लखमा को बस्तर , दंतेवाड़ा , बीजापुर , कोंडागांव और नारायणपुर की कमान दी गई है।
इसके साथ ही मंत्री शिवकुमार डहरिया को अंबिकापुर , बलरामपुर , सूरजपुर और कोरबा सम्भालेंगे। मंत्री अनिला भेडि़या को कांकेर और धमतरी की जिम्मेदारी मिली है। मंत्री रुद्र गुरू को मुंगेली और सुकमा की कमान दी गई है। मंत्री जय सिंह अग्रवाल को जांजगीर चांपा और सकती के प्रभारी बनाए गए हैं। मंत्री उमेश पटेल को बालोदा बाजार, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और जशपुर के प्रभारी बनाए गए हैं। मंत्री अमरजीत भगत को राजनांदगांव, मोहला-मानपुर और गरियाबंद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्री मोहन मरकाम कोरिया की जिम्मेदारी संभालेंगे।