छत्तीसगढ़। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdev) अपने आस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां उन्होंने राेमांच से भरे अनुभवों का आनंद लिया। उन्होंने एयरक्राप्ट से पैराशूट के जरिए छलांग लगाई। इसके विडियो उन्होंने पोस्ट किया। जिसमें कुछ विदेशी पैराशूटिंग के लिए तैयार है। उसमें टीएस सिंहदेव को एक ब्राजील के व्यक्ति ने उन्हें पैराशूट करवाया। इस दौरान टीएस सिंहदेव पूरे रोमांच में दिखे। बहरहाल, इनके इस विडियो को सोशल मीडिया पर जमकर लाइक किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को एक दिलचस्प मौका मिला जिसका उन्होंने भरपूर आनंद उठाया. वह ऑस्ट्रेलिया में था और स्काई डाइविंग करने गया था। स्काईडाइविंग का अनुभव करते हुए उन्होंने व्यक्त किया कि आकाश की पहुंच की कोई सीमा नहीं है। कभी नहीँ!
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- “मेरे पास ऑस्ट्रेलिया में स्काईडाइविंग करने का अविश्वसनीय अवसर था, और यह वास्तव में एक असाधारण साहसिक कार्य था। यह एक उत्साहजनक और बेहद सुखद अनुभव था। टीएस सिंहदेव यूनिवर्सल हेल्थ केयर सिस्टम का अध्ययन करने ऑस्ट्रेलिया में है . उनका यह आधिकारिक विदेश दौरा 10 दिनों का है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वे संबंधित अधिकारियों और योजना से जुड़े विशेषज्ञों से भी मुलाकात करेंगे. उनका यह दौरा छत्तीसगढ़ में यूनिवर्सल हेल्थ केयर सिस्टम लागू करने की दिशा में मह्त्वपूर्ण है।
There were no bounds to the sky's reach. Never!
I had the incredible opportunity to go skydiving in Australia, and it was truly an extraordinary adventure. It was an exhilarating and immensely enjoyable experience. pic.twitter.com/2OZJUCnStG
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) May 20, 2023