रायपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ NSUI अपनी तैयारी में जुट गई है। क्योंकि इस विंग की कांग्रेस की जीत में एक बड़ी भूमिका होती है। इसके लिए यह तय हुआ है कि भूपेश सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं को छात्रों के बीच ले जाना है। इसी कड़ी में NSUI राज्य के कई विधानसभा क्षेत्रों में अध्यक्षों की नियुक्ति की है। ये नवनियुक्त पदाधिकारी सरकार की योजनाओं को लेकर छात्रों के बीच जाएंगे।
इसमें रायपुर दक्षिण के विधानसभा अध्यक्ष पद पर अंकित शर्मा, दुर्ग शहर विधानसभा अध्यक्ष पद पर विनीष साहू, दुर्ग ग्रामीण का जिम्मा सुरेंद्र बाघमारे, वैशाली नगर का जिम्मा अमोल वर्मा, संजारी बालोद में राहुल निषाद, मस्तुरी विधानसभा अध्यक्ष पद पर विकास मधुकर, बिल्हा में सुजीत सिंह, तखतपुर में सत्यम ताम्रकार, बेलतरा में शुभम यादव, खल्लारी में गुरदीप सिंह छाबड़ा, प्रतापपुर विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अतुल यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस नियुक्ति को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को राज्य सरकार की योजनाओं को युवाओं तक पहुंचाना है। इसके अलावा जनहितकारी काम कर संगठन को मजबूत करना है।