छत्तीसगढ़। मणिपुर हिंसा मामले में देश का विपक्षी दल कांग्रेस लगातार भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार से जवाब मांग रहा है। प्रधानमंत्री को इस पूरे मुद्दे पर घेरने की कोशिश है। अब इसी सिलसिले में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने एक बयान जारी किया है। सिंहदेव (TS Singhdev) ने कहा है कि अब अमित शाह को देश का प्रधानमंत्री बन जाना चाहिए।
जिस पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पलटवार करते कहा- TS सिंहदेव, आदरणीय मंत्री जी पहले खुद सीएम बन जाएं ये इसके बाद इसपर बात करें। पूर्व में भी चंद्राकर ने मणिपुर मामले में कांग्रेस नेताओं से सोशल मीडिया पर एक सवाल करते हुए कहा था- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी मणिपुर की घटना पर आप संसद नहीं चलने दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ में 5 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ है। क्या छत्तीसगढ़ के मंत्रियों का इस्तीफा लेंगे।
मीडिया से चर्चा के दौरान सिंहदेव ने कहा कि अनेकों लोगों की जान जा रही है। कई महिलाओं के साथ क्रूर और अमानवीय व्यवहार किए गए हैं। इन परिस्थितियों में यह संभव नहीं है कि राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ना मालूम हो और रिपोर्ट लगातार ना जाती हो। राष्ट्रपति के माध्यम से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को जानकारी ना मिलती हो यह संभव ही नहीं है।
सिंहदेव ने आगे कहा- FIR दर्ज होने के 77 दिन बाद अगर घटना में कार्रवाई शुरू होती हो तो इसकी जवाबदारी किसकी है। गृह मंत्री को भी मालूम होगा, प्रधानमंत्री को भी मालूम होगा। यह देश में अत्यधिक संवेदनशील स्थिति का मामला है। कांग्रेस चाहती है कि प्रधानमंत्री, जैसे पूर्व में भी होता रहा है कि अत्यधिक गंभीर स्थितियां हों तो प्रधानमंत्री देश को विश्वास में लेते हैं। सदन में वक्तव्य देते हैं, चर्चा में भाग लेते हैं, कांग्रेस ने यही कहा है और यही होना चाहिए। यदि प्रधानमंत्री अगर जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते हैं तो अमित शाह जी को प्रधानमंत्री बना दें फिर अमित शाह जवाब देंगे।
यह भी पढ़ें : अमित जोगी बोले, हीरे-सोने की खदान को निजी हाथों में सौंपने का खेल, अफसर विदेश तक गए, इसकी जांच हो