रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर बड़ा फैसला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का आया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। इससे सरकार को राहत को मिलने के आसार बढ़ गए हैं। विधानसभा में आरक्षण बिल पास होने के बाद राजभवन में राज्यपाल के हस्ताक्षर की वजह से पहले रूका था। इसके बाद मामला हाईकोर्ट में गया था, 58 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था पर फैसला आया था। इसके खिलाफ में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। जहां आज सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है।
ऐसे में इस खबर के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर पर लिखा, 58% आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाने के निर्णय का हम सब स्वागत करते हैं। पर छत्तीसगढ़ के युवाओं के खिलाफ भाजपा के षड्यंत्र के विरूद्ध हमारा संघर्ष जारी रहेगा। राज्यपाल नए विधेयक पर हस्ताक्षर करें तभी सही न्याय मिलेगा, लड़ेंगे-जीतेंगे।
58% आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाने के निर्णय का हम सब स्वागत करते हैं.
पर छत्तीसगढ़ के युवाओं के खिलाफ भाजपा के षड्यंत्र के विरूद्ध हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
राज्यपाल नए विधेयक पर हस्ताक्षर करें तभी सही न्याय मिलेगा.
लड़ेंगे-जीतेंगे
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 1, 2023