राजनीतिराज्य

रायपुर लोकसभा का ‘अनोखा’ प्रत्याशी! दावा इस बार रायपुर ‘लोकसभा’ से कांग्रेस की होगी जीत

शंकर लाल साहू इन दिनों ऑटो रिक्शा से राहुल गांधी और अपने स्वर्गीय पिता महात्तर लाल साहू और अपना पोस्टर बैनर लगाकर ऑटो में प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीट हैं इन तमाम सीटों पर हलचल होने लगी है रायपुर लोकसभा सीट इन दोनों सुर्खियां बटोर रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की हाई-फाई सिट जिस सीट पर 30 सालों से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। कांग्रेस पार्टी लोकसभा रायपुर की सीट पर हमेशा पिछड़ते नजर आती है। लेकिन इन दीनों एक अनोखा प्रत्याशी रायपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रचार प्रसार कर रहा है इनका नाम है शंकर लाल साहू पिता स्वर्गीय महत्तर लाल साहू इन दिनों ऑटो रिक्शा से राहुल गांधी और अपने स्वर्गीय पिता महात्तर लाल साहू और अपना पोस्टर बैनर लगाकर ऑटो में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इनका मानना है की साहू समाज छत्तीसगढ़ में हर चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाता है और यही कारण है कि शंकर लाल साहू रायपुर की गलियों और ग्रामीण क्षेत्रों में अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं

  • गौरतलब हो कांग्रेस पार्टी की तरफ से शंकर लाल साहू को टिकट नहीं दिया गया है। शंकर लाल साहू ने,( politics तक) से बात करते हुए कहा कि हमारे पिता ने कांग्रेस पार्टी को 70 सालों तक अपना योगदान दिया और हम भी लगातार कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रहकर सेवा की है। इस बार अगर पार्टी हमारे ऊपर विश्वास जताती है तो रायपुर लोकसभा सीट को हम जीतकर आएंगे और 30 साल से भारतीय जनता पार्टी जो अपना कब्जा जमाए बैठी है, उसको उखाड़ फेंकेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गी विद्या चरण शुक्ला स्व.मोतीलाल वोरा गांधीवादी नेता श्रद्धेय भूषण दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन अजीत जोगी छत्तीसगढ़ शासन विजय गुरु पूर्व मंत्री एवं चरण दास महन्त पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा पूर्व मंत्री राधेश्याम शर्मा पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल पूर्व मंत्री सुभाष शर्मा पूर्व महामंत्री धर्मेंद्र मंत्री के साथ मिलकर पार्टी का काम करते रहे।

इस तरह महेत्तर लाल साहू और उनके बेटे शंकर लाल साहू का कांग्रेस के लिए समर्पित लंबा केरियर रहा है। अब वरिष्ठ नेता शंकर लाल साहू अपने पिता जी के नक्शे कदम पर चलते हुवे आने वाले लोक सभा चुनाव 2024 में रायपुर लोक सभा के लिए चुनाव लड़ने के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को अपना बायोडाटा देना प्रारम्भ कर दिया है। और दिल्ली के नेताओ को भी अपना लोकसभा 2024 के लिए अपना बायोडाटा भेज दिए है। शंकर लाल साहू ने बताया कि मैं ओबीसी समाज से आता हूं और जीत का दावा करता हु की रायपुर लोकसभा सीट मैं जीत कर दिखाऊंगा अगर आलाकमान मुझ पर एक बार दांव लगा कर देखे।

पिताजी स्वर्गीय मेहत्तर लाल की पृष्ठभूमि

  • ग्राम रानी जरौद सुहेला जिला बलौदा बाजार निवासी स्व. मेहत्तर लाल साहू एक सामान्य परिवार के उत्साही युवा 1970 से 1971 की लोकसभा चुनाव में विद्या भैया के साथ चुनाव में दिन-रात प्रचार प्रसार में लगे रहते थे उसे वक्त लाउडस्पीकर बैटरी जेब में लगी रहती थी
  • 1977 में चुनाव में सक्रिय रहे लेकिन समर्पित कार्यकर्ताओं की पहचान केयूर भूषण जी 1980 रायपुर लोकसभा चुनाव में निरंतर सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहे

एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व निजी सचिव के रूप में 1980 से 2000 तक पद पर रहे और 1995 से 2000 तक प्रथम जिला पंचायत सदस्य रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव पद पर रहकर कांग्रेस का काम किया और राष्ट्रीय समाज सेवी सुश्री निर्मला देश पांडे राज्यसभा सांसद के संपर्क में रहकर एवं छत्तीसगढ़ हरिजन सेवक संघ में रहकर कांग्रेस पार्टी का आजीवन कार्य करते रहे।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के साथ 2009 में रायपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्हें जिताने हेतु उनके साथ मेरे पिता स्वर्गीय मेहत्तर लाल साहू जी ने लगातार रायपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×